Skip to main content

lekahak biodata

लेखक बायोडाटा 




नाम -  लोकेश गुलयानी 
जन्मतिथि - 23.08.1978 
स्थायी पता - ए-180, जे.डी.ए. स्टाफ कॉलोनी, टीलावाला, हल्दीघाटी मार्ग, जयपुर - 302017 
वर्तमान पता - ई 2 / 336 अरेरा कॉलोनी, भोपाल - 462016 
मोबाइल - 98280 66335 
ईमेल - lokesh.gulyani@yahoo.in 


शैक्षणिक योग्यता:

  • समाजशास्त्र से स्नातकोत्तर, 2001, राजस्थान विश्वविद्यालय
  • जनसंचार एवं पत्रकारिता से स्नातकोत्तर, 2004, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय
  • पी.जी. डिप्लोमा एडवरटाइजिंग एवं जन संचार, 2003, राजस्थान विश्वविद्यालय  

कार्यानुभव:
  • लगभग 21 वर्षों से देश के कई टीवी एवं रेडियो चैनल्स हेतु प्रोग्रामिंग के विभिन्न पदों पर कार्य किया। वर्तमान में भोपाल में एक सरकारी परियोजना हेतु जनसम्पर्क सलाहकार के पद पर कार्यरत। 
प्रकाशित पुस्तकें:
  • १) जे  - कश्यप प्रकाशन - 2015, (हिंदी उपन्यास)

    २) बोध - हिन्द युग्म  - 2018, (हिंदी उपन्यास)  

    ३) ज़हनी अय्याशी - कश्यप प्रकाशन - 2018 (कविता संग्रह)

    ४) हम प्रेम में हैं - श्रीजा प्रकाशन - 2019  (कहानी संग्रह)

    ५) यू ब्लडी शिट पंजाबी - हिन्द युग्म - 2020 (कहानी संग्रह)   
          ६) हिम्मत की लाली - रेडग्रैब बुक्स, 2021 (उपन्यास)
        
           ७) लड़कियाँ होंगी  - श्रीजा पब्लिशर्स, 2023 (कहानी संग्रह)

साहित्य सम्मेलनों में उपस्थिति:

१) भोपाल लिटरेचर फेस्टिवल 2020 में दिनांक 12.01.20 को लघु कथा 'हेनन और मैं' का वाचन। प्रथम  पुरुस्कार से पुरस्कृत। 

२) जयपुर लिटरेचर फ़ेस्टिवल 2020 में उनके आउटरीच कार्यक्रम के तहत माहेश्वरी गर्ल्स कॉलेज में दिनांक 25.01.20 को 'कहानी एवं काव्य पाठ। 

३)  हिन्द युग्म प्रकाशन के युग्म उत्सव बाड़मेर 2022 एवं वाराणसी 2023 में बतौर वक्ता एवं लेखक के रूप में उपस्थिति। 

४) मेरठ अंतर्राष्ट्रीय साहित्य उत्सव 2023 में आइकोनिक ऑथर के रूप में सम्मान एवं कथा वाचन।

५) Author's Session, Pick a Book-जयपुर अध्याय द्वारा आयोजित, अप्रैल 2024। 

६) 'क्षितिज - लघु कथा अखिल भारतीय सम्मलेन-इंदौर, 2023 में लघु कथा वाचन एवं सहभागिता पुरूस्कार। 

७) साहित्य उत्सव जनवरी-2024, अहमदाबाद 'यूनिटी इन डाइवर्सिटी वेयर लिटरेचर मीट्स आर्ट' आयोजक-The Speaking Tree Book Club. 

८ ) कथावाचन एवं वक्तव्य "हमसे कहानियां, कहानियों से हम" रवीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी, भोपाल, फ़रवरी 2024 

९) मेराकी मार्च 2024, IIS डीम्ड यूनिवर्सिटी जयपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वक्तव्य एवं काव्यपाठ। 


१० ) कई इ-पत्रिकाओं में समय-समय पर लघु-कथाओं का प्रकाशन। 

ऑडियो बुक:

१) पहले उपन्यास 'जे' का ऑडियो बुक में रूपांतरण, दिसंबर 2019 से पॉकेट ऍफ़एम पर उपलब्ध।
२) दूसरे उपन्यास 'बोध' का ऑडियो बुक संस्करण, मार्च 2021 से अमेज़न ऑडिबल पर उपलब्ध। 

साहित्यिक पुरस्कार:

१) 'मुंशी प्रेमचंद साहित्य पुरस्कार 2023, 'Aesthetics International' मेरठ द्वारा प्रदान किया गया।  



भवदीय

लोकेश गुलयानी,
भोपाल  
98280 66335
lokesh.gulyani@yahoo.in  




Comments

Popular posts from this blog

मैं भूल जाऊंगा तुम्हें

जब मैं अपनी सबसे सुन्दर कविता लिख रहा होऊँगा, तब मैं भूल जाऊंगा तुम्हें।  मैं भूल जाऊँगा तुम्हारे अधर, लहराते बाल, भँवर पड़ते गाल, बिंदी और कुमकुम को।  मैं भूल जाऊँगा तुम्हारी यादों को, सहज मीठी बातों को, गहरी रातों को, महकती साँसों को।  यकीन मानों मैं भूल जाऊंगा, भूल जाऊंगा उन वादों को, हसीं इरादों को।  मैं याद रखूँगा वो एक कड़वी बात जो तुमने कही थी, जाने-अनजाने में, किसी फ़साने में।   न मुझे सताने को, न भरमाने को, बस कह दी थी, आवेग और शायद आवेश में।  और मैं याद रखूँगा, ये नदी, पहाड़, प्रकृति, पेड़ पर बैठी चिड़िया, तारे और डूबता सूरज।।

रोटी खाना मना है

नट का खेल दिखाता बच्चा अचानक बीच रस्ते रस्सी पर रुक गया है। उसके रुकने से ढोल की थाप लय से भटक रही है। लोगों की आँखें बच्चे पर है, बच्चे की आंख में मदारी के लिए सवाल है, 'आख़िर मेरा कुसूर क्या है? तेरी भूख के लिए मैं क्यों नाचूं?'  घूरती आँखों से किये सवाल के जवाब में पहले आती है माँ-बहन की गाली और फिर भी न हिलने पर एक तमाचा! रस्सी फिर तन जाती है, फटी ऐड़ियों से भरे पांव फिर से संतुलन साधते हैं। ढोल बजाने वाली बहन भी छोटे भाई के विद्रोह में शामिल है, उसके ताल देने में गुस्सा है। कुछ ऐसा सीन बन पड़ा है, जैसे बेड़ियों में जकड़े दिलीप कुमार और  मनोज कुमार गा रहे हो "मेरा चना है अपनी मर्ज़ी का!" सब समझ रहा है रिंग मास्टर बना मदारी पर वो धंधे की शर्त से बंधा हुआ है, 'शो मस्ट गो ऑन!' सबकी खुमारी उतारेगा वह रात को अपने चाबुक से। पहले पैसे बटोरते हुई-अपनी इस निकम्मी औरत की-जो उम्मीद से है, एक और नाउम्मीद नट पैदा करने की। इसने अपनी औलादों को नट तो बना दिया पर तमाशे की तमीज़ नहीं सिखाई। अरे! तमाशबीन भीड़ को चाहिए मनोरंजन सिर्फ़ मनोरंजन, फिर बारी आयेगी ढोलची बनी इस तेरह साला

आसान है लिखना

कुछ लोग लिखने को एक आसान काम समझते हैं। है आसान..... मानता हूँ मैं ! मुश्किल नहीं है। आसान तब है जब आपने किसी टूटते हुए तारे को देख लिया। आसान तब है जब आपने कोई तूफ़ान को गुज़रते देख लिया। आसान तब भी हो जाता है जब आप सड़क पर बिखरी भूख़ और गऱीबी देख लेते हैं। तब भी आसान है जब बच्चे अपने बूढ़े माँ-बाप को दर-दर की ठोकरे खाने को सड़क पर छोड़ देते हैं। आसान हो सकता है एक शहीद की जलती चिता देख लिख देना। आसान है किसी गुलबदन का आँचल शब्दों में नाप देना। माँ, प्रकृति, जीवन सबके बारे में आप लिख सकते हैं आसानी से। शायद आप तब भी आसानी से लिख सकते हैं जब पानी में घूमती मछली आपके पैरों में गुदगुदी करती हैं। आप तब भी लिख सकते हैं जब आपको कोई छोड़ जाता है। आप तब भी लिख सकते हैं जब आपको रोना आता है।  पर ये मुश्किल कब है? ये मुश्किल तब है जब ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है। जब आपको अपनी गुफ़ा में अंदर घुसना पड़ता है वो भेड़िया ढूंढना पड़ता है जो आपको ढूढ़ रहा है। तब ये बहुत मुश्किल हो जाता है। एक वक़्त के बाद वो रोशनी दिखनी बंद हो जाती है, जिसके सहारे आप चल रहे थे। अब आप कहाँ जाएंगे? आप फँस गए हैं। सही में आप फंस गए हैं। आप उ