Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2014

Tumne Kaha tha ..... तुमने कहा था

  लिखते रहो तुमने कहा था, जाने क्या सोच कहा था..     चलते रहो तुमने चाहा था, जाने क्या सोच चाहा था ।   ढूंढते रहो तुमने कहा था, जाने क्या ढूंढना था.…  घूमते रहो तुमने कहा था, जाने कहा घूमना था.. ! साथ रहेंगे तुमने मनाया था, जाने क्यू मनाया था..             सम्भलते रहो तुमने समझाया था, जाने क्यू समझाया था.।  हौले से तुमने पुकारा था, जाने क्यू पुकारा था..      मेरे हो तुमने आज़माया था, जाने क्यू आज़माया था। 

Shor ...शोर...!

हिंदी  ऊपर से गुज़रते विमान का शोर, सामने इस जहां का शोर, दिल में उठते तूफ़ान का शोर. एक सोच है जो शांत रखती है, पर उसमे न तो किसी का ख्याल है न कोई गुफ़तगू।  मैं पसरा हुआ हु, खुद में खुद को लपेटे हुए, जैसे टूटे पत्ते लिपट जाते है ज़मीन से. कमरे कि खिड़की खुलना नहीं चाहती, और मुझमे भी चार कदम उठ कर उसे नींद से जगाने कि इच्छा नहीं। पर क्या करू हु तो आदमज़ात चुप कहाँ बैठने वाला हु, चलो एक शोर मैं ही मचा देता हु, मोबाइल को जगा लेता हु.… पर ये क्या किसी को मेरी ज़रूरत नहीं, के एस. एम. एस., ईमेल, कोई फ़ॉर्वर्डेड मेसेज तक नहीं! क्या सब इसी तरह शोर के  शिकार है, क्या सबको खिड़की खोलने कि दरकार है!! _________________________________________________________________________________ English  Upar se Guzarte Viman ka shor, Samne is jahan ka shor, dil mein uthte toofan ka shor Ek soch hai jo shant rakhti hai, par us soch mein na to khayal hai na koi guft-gu.... Main pasara hua hu, khud mein khud ko lapete hue, jaise toonte patte lipat jate hai zamin se Kamre ki khidki Khul