सरक कर बैठो ज़रा, मयख़ाने में जगह कम है।
तुम ही नहीं हमप्याला, ग़म-लबरेज़ दिल कहाँ कम है।।
तुम ही नहीं हमप्याला, ग़म-लबरेज़ दिल कहाँ कम है।।
डूबने लगे दिल, तो लगा बैठो आवाज़ साक़ी को।
पता लग जाए सबको, यहाँ हम है हम है हम है।।
ना रात का इंतज़ार, ना दिन से शर्मो गुरेज़।
शै: ऐसी क्या है, जितनी मिले कम है ।।
खून में दौड़े क़तरा क़तरा रुमानियत का।
शाम होने को है, और बेक़रार हम है।।
मिले तो गुलज़ार, ना मिले तो बेज़ार।
हालत हमारी पीर-फ़कीर से क्या कम है ।।
पता लग जाए सबको, यहाँ हम है हम है हम है।।
ना रात का इंतज़ार, ना दिन से शर्मो गुरेज़।
शै: ऐसी क्या है, जितनी मिले कम है ।।
खून में दौड़े क़तरा क़तरा रुमानियत का।
शाम होने को है, और बेक़रार हम है।।
मिले तो गुलज़ार, ना मिले तो बेज़ार।
हालत हमारी पीर-फ़कीर से क्या कम है ।।
Comments
Post a Comment