Skip to main content

The bad Omen....

Butterflies are dying and flowers are enjoying. Is this the magic of love....
Doves are crying and hawks are spying. Is this the tragedy of Jove...

When a kingdom face bad time and throne feel insecure... 
The light of the satan prevails, under evil souls....

The queen is dead, king is wounded and the prince is missing.....
Oh! my lord can you interfere when the battle is almost at an end.....

Will I fight or I surrender, only time can tell....
My fate is in your hands whether I will be seen in heaven or hell....

Now I am leaving but before I go, let me take last sip of my favorite wine...
I don't want to be dead with a thirsty soul, my divine!....

Here I come, with all my weapons....
I know evil won't end,Whether I use gun, curse, sword or my blooded shell.....

So let me say my last wish, in the name of my kin....
Long live the queen and long live my king..

Comments

Popular posts from this blog

आगे

बढ़ गया हूँ आगे, फिर पीछे कौन खड़ा है।  अड़ गया है साया, इसका क़द मुझसे बड़ा है।। इंसान हो, तो इंसान की तरह पेश आओ।  ये क्या कि अब वो गया, अब ये गया है।। सूरज डूबता है फिर उगने को, पता है ना।  लगता है बस आज (आज ) ही ये भूल गया है।। आज़ाद हो तो साँस लेकर दिखाओ।  क्या मतलब कि सीने पर बोझ पड़ गया है ।। तुम किसको पूछने आये बतलाओ।  वो जिसको ज़माना कब का भूल गया है।।

हुआ सो हुआ

अंधेरा होना था, हुआ सो हुआ  सपना सलोना था, हुआ सो हुआ  आइना न तोड़िये, चेहरे को देखकर  दिल को रोना था, हुआ सो हुआ  कौन पूछेगा हाल, अब तेरे बाद  तुझको ही खोना था, हुआ सो हुआ  मरासिम न रहे, तो न सही  सलाम होना था, हुआ सो हुआ 

होने नहीं देती

इक तड़प है जो सोने नहीं देती  ये दुनियाँ बेरहम रोने नहीं देती मैं चलता चला गली दर गली  मंज़िल है कि खोने नहीं देती  बहुत बार लगा कि कह दें सब  ग़ैरत है के मुँह खोलने नहीं देती  हम भी कभी हसीं थे  हसीं रहूं ये उम्र होने नहीं देती  भरा पेट नफ़रत ही बोता है  भूख़ प्रेम कम होने नहीं देती  नासूर बन गए अब ज़ख्म  फ़ितरत हमें अच्छा होने नहीं देती