Skip to main content

Love


Love does not happen in a day it grows gradually, but then why do we hear “Love at first sight”. Those are the vibes which hooks us for that person. It is the seed of love and not the full tree. The love tree has many branches of forgiveness, understanding, companionship, it has the root of trust, it has the fruit of lust and it is covered by the leaves of ‘will’. In relations ‘will’ is required sometimes more than love itself. When ‘will’ dies, love also, automatically die.

Love does not mean to bear the other person's mentality and it doesn't even mean to unite your mentalities. All it means to surrender yourself and let open the doors of your heart, so that the warmth, knowledge, humanity and grace of god should enter.

It is a way to know ourselves. When we love someone we forget the word 'I' and we say 'We' and that is the key to love. It is the game played by heart when our brains get defeated. Let loose you, let me come in, let love come in, let lord come in and let the happiness, shine and blessings come in..........let love, love you!

Comments

Popular posts from this blog

आगे

बढ़ गया हूँ आगे, फिर पीछे कौन खड़ा है।  अड़ गया है साया, इसका क़द मुझसे बड़ा है।। इंसान हो, तो इंसान की तरह पेश आओ।  ये क्या कि अब वो गया, अब ये गया है।। सूरज डूबता है फिर उगने को, पता है ना।  लगता है बस आज (आज ) ही ये भूल गया है।। आज़ाद हो तो साँस लेकर दिखाओ।  क्या मतलब कि सीने पर बोझ पड़ गया है ।। तुम किसको पूछने आये बतलाओ।  वो जिसको ज़माना कब का भूल गया है।।

हुआ सो हुआ

अंधेरा होना था, हुआ सो हुआ  सपना सलोना था, हुआ सो हुआ  आइना न तोड़िये, चेहरे को देखकर  दिल को रोना था, हुआ सो हुआ  कौन पूछेगा हाल, अब तेरे बाद  तुझको ही खोना था, हुआ सो हुआ  मरासिम न रहे, तो न सही  सलाम होना था, हुआ सो हुआ 

होने नहीं देती

इक तड़प है जो सोने नहीं देती  ये दुनियाँ बेरहम रोने नहीं देती मैं चलता चला गली दर गली  मंज़िल है कि खोने नहीं देती  बहुत बार लगा कि कह दें सब  ग़ैरत है के मुँह खोलने नहीं देती  हम भी कभी हसीं थे  हसीं रहूं ये उम्र होने नहीं देती  भरा पेट नफ़रत ही बोता है  भूख़ प्रेम कम होने नहीं देती  नासूर बन गए अब ज़ख्म  फ़ितरत हमें अच्छा होने नहीं देती