Skip to main content

1:07 AM

Its 01:07 am while I am writing this, I do not want to write at this point of time but I didn't want to sleep either. It's a situation somewhere in the middle where you are a victim of baseless worries. Sleep is the only answer and our mind struggles hard to get there. Sometimes we get success and we sleep. The one who doesn't get there, writes a blog like me or update their Facebook status.  I have chosen to write but haven't chosen what to write? "Insaan sab kuch decide kar le zaruri to nahi"

 

Aaj ka din main kuch khas nahi bana paya, Koi khas koshish bhi nahi kee maine. Will try tomorrow ki kal kuch behtar ho. Kitna asaan hai cheeze kal pe taal dena aur phir chain se so jana, like blaming others on your own faults. Ye Kal bahut bada sukoon hai zindagi mein jo main kabhi nahi karunga vo main aise kal pe taal dunga jo kabhi nahi aayega aur jo mujhe karna vo aise kal pe jo sahi mein kal hi aayega. Tomorrow is a hope, today is a reality and yesterday is my earned experience. Shayad har blog ka title dena zaruri hai to soch raha hu ki iska 1:07 rakh deta hu.

 

Comments

Popular posts from this blog

आगे

बढ़ गया हूँ आगे, फिर पीछे कौन खड़ा है।  अड़ गया है साया, इसका क़द मुझसे बड़ा है।। इंसान हो, तो इंसान की तरह पेश आओ।  ये क्या कि अब वो गया, अब ये गया है।। सूरज डूबता है फिर उगने को, पता है ना।  लगता है बस आज (आज ) ही ये भूल गया है।। आज़ाद हो तो साँस लेकर दिखाओ।  क्या मतलब कि सीने पर बोझ पड़ गया है ।। तुम किसको पूछने आये बतलाओ।  वो जिसको ज़माना कब का भूल गया है।।

हुआ सो हुआ

अंधेरा होना था, हुआ सो हुआ  सपना सलोना था, हुआ सो हुआ  आइना न तोड़िये, चेहरे को देखकर  दिल को रोना था, हुआ सो हुआ  कौन पूछेगा हाल, अब तेरे बाद  तुझको ही खोना था, हुआ सो हुआ  मरासिम न रहे, तो न सही  सलाम होना था, हुआ सो हुआ 

होने नहीं देती

इक तड़प है जो सोने नहीं देती  ये दुनियाँ बेरहम रोने नहीं देती मैं चलता चला गली दर गली  मंज़िल है कि खोने नहीं देती  बहुत बार लगा कि कह दें सब  ग़ैरत है के मुँह खोलने नहीं देती  हम भी कभी हसीं थे  हसीं रहूं ये उम्र होने नहीं देती  भरा पेट नफ़रत ही बोता है  भूख़ प्रेम कम होने नहीं देती  नासूर बन गए अब ज़ख्म  फ़ितरत हमें अच्छा होने नहीं देती