प्यार है तो स्वीकार कर मेरा सम्बोधन, उद्बोधन, सम्मोहन प्यार है तो स्वीकार कर मेरी ग़लती, नादानी, परेशानी प्यार है तो स्वीकार कर मेरा अतीत, वर्तमान, अस्तित्व प्यार है तो स्वीकार कर मेरी निन्दा, पीड़ा, क्षोभ प्यार है तो स्वीकार कर मेरा आलिंगन, चुम्बन, समर्पण प्यार है तो स्वीकार कर मुझे।